Petrol Diesel Rate Today 15th April: देश में आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इनके दाम बिना किसी बदलाव के स्थिर हैं. ये लगातार 9वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के दाम में इजाफा हुआ है. सीएनजी 2.5 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 4.5 रुपये प्रति घन मीटर की दर से महंगे हो चुके हैं.


प्रमुख राजधानियों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के कल के स्तर पर ही बरकरार है. 


NCR में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं. 
नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर हैं.


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट


आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें


PNG Price Hike: 6 महीने में 50 फीसदी महंगा हुआ पीएनजी, जानिए कैसे बिगड़ेगा आपके किचन का बजट!


अब ट्विटर को खरीदना चाहते हैं एलन मस्क, सोशल मीडिया कंपनी ने ऑफर पर ये दिया जवाब