Petrol Diesel Price on 21 July 2023: शुक्रवार को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. 21 जुलाई को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी दर्ज की गई है. कई शहरों में कीमतें बढ़ी भी हैं. चार महानगरों में से एक चेन्नई में फ्यूल के रेट में इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 2 पैसे महंगा होकर क्रमशः 102.66 और 94.26 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.


क्या है कच्चे तेल का हाल?


21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की जा रही है. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमतों में 0.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 75.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 79.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


किन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल-



  • प्रयागराज- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 97.46 रुपये, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 90.64 रुपये

  • नोएडा- पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये

  • गुरुग्राम- पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 96.89 रुपये, डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये

  • पुणे- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 106.17 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 92.68 रुपये

  • अहमदाबाद- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.42  रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये


अलग-अलग शहरों के हिसाब से चेक करें रेट


गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी करते हैं. यह कीमत आप रोज घर बैठे केवल एक एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. इसके अलावा इंडियन ऑयल के कस्टमर  दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.  इसके बाद कुछ मिनट में ही आपको नए रेट्स का पता चल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Jio Fin Share: जियो फिन ने मार्केट कैप के मामले में अडानी पोर्ट्स - बजाज ऑटो को छोड़ा पीछे, 20 अरब डॉलर कंपनी का वैल्यू