Petrol Diesel Price Today: आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) जहां 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 75.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.03 फीसदी की बढ़त की जा रही है और यह 75.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इस उतार-चढ़ाव के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कुछ बदलाव हुआ है. 



चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर, डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • नई दिल्ली-पेट्रोल  96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर, डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये लीटर, डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है.


प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स-



  • आगरा- पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.63 रुपये, डीजल 11 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये लीटर

  • नोएडा- पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये, डीजल 32 पैसे महंगा होकर 90.14 रुपये लीटर

  • गुरुग्राम- पेट्रोल 47 पैसे सस्ता होकर 96.71 रुपये लीटर, डीजल 46 पैसे सस्ता होकर 89.59 रुपये लीटर

  • जयपुर- पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 108.61 रुपये लीटर, डीजल 0.16 पैसे महंगा होकर 93.83 रुपये लीटर

  • लखनऊ- पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 96.62 रुपये लीटर, डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.81 रुपये लीटर

  • पटना- पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये लीटर, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर


शहरों के हिसाब से चेक करें फ्यूल रेट्स-


भारत में हर दिन सरकार तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. ऐसे में आप केवल एसएमएस के जरिए इन दाम को चेक कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर कीमतों को पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.  बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक अपने शहर के नए दाम को चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको मोबाइल पर लेटेस्ट रेट मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Banks Privatization: बैंकों के ऑफिसर्स की यूनियन ने कहा, सरकारी बैंकों पर मंडरा रहा निजीकरण का खतरा