Petrol Diesel Rate: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है पर देश में वाहन ईंधन के सस्ता होने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं. आज कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे ही बना हुआ है और भारत में भी चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
कच्चे तेल के दाम
ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे है और आज ये 79.72 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर बना हुआ है. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 74.90 डॉलर प्रति बैरल पर हैं और ऐसे में 75 डॉलर के नीचे ही हैं.
देश के चार महानगरों में जानें पेट्रोल डीजल के ताजा रेट
भारत में हर दिन सुबह 6 बजे देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ताजा पेट्रोल-डीजल रेट जारी करती है. जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का प्राइस क्या है-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट जानने के लिए क्या करें
अगर आप इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कंपनी उस शहर के नए भाव को कस्टमर के मोबाइल पर भेज देगी.
ये भी पढ़ें