Petrol Diesel Rate Today: देश में रिटेल उपभोक्ताओं के लिए लगातार 137 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि कल ही थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है और थोक ग्राहकों को बिक्री वाला डीजल 25 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. आज कच्चे तेल के दाम मेंभी तेजी नजर आ रही है तो जानें क्रूड ऑयल के ग्लोबल रेट सहित आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के क्या भाव हैं. 


जानिए कच्चे तेल के दाम आज किन लेवल पर हैं
अंतर्राष्टीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आज तेजी के साथ बने हुए हैं. नायमैक्स क्रूड 106.78 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर ट्रे़ड कर रहा है और इसमें 2.08 डॉलर प्रति बैरल का उछाल देखा जा रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड की बात करें तो 1.80 डॉलर प्रति बैरल की तेजी के साथ 109.78 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है. 


दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली शहर में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.41 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये देने होंगे. मुंबई में पेट्रोल के रेट 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. 


अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.


कैसे चेक कर सकते हैं आप भी घर बैठे रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


ये भी पढ़ें


EPFO ने जनवरी में जोड़े 15.29 लाख सदस्य, आपने भी खुलवाया है खाता तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता लगाएं बैलेंस


महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान