Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल के दाम NCR के इन शहरों में बढ़े, यहां हुए सस्ते-जानें सारे रेट्स
Petrol Diesel Rate Today: सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं और एनसीआर में कुछ शहरों में पेट्रोल महंगा हुआ है तो इस शहर में सस्ता भी हुआ है. जानें सारे रेट्स.
Petrol Diesel Rate Today: नए साल का आगाज आज से 3 दिन बाद हो जाएगा और इसकी तैयारी जोरदार तरीके से चल रही है. इस साल पेट्रोल-डीजल के दाम देखें जाएं तो इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. हालांकि साल की शुरुआत में रूस-यूक्रेन युद्ध के छिड़ने के बाद क्रूड ऑयल के दाम तेजी से ऊपर गए जिसका असर भारतीय बाजारों के पेट्रोल-डीजल के दाम पर भी देखा गया था. आज की बात करें तो कच्चा तेल ऊपरी दायरे में ही कारोबार कर रहा है और इसके असर से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम चढ़े हैं या नहीं, ये आप यहां जान सकते हैं.
कच्चे तेल के आज कैसे हैं दाम
कच्चे तेल के आज के दाम देखें तो इसमें हल्की तेजी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर के आसपास आ गया है और आज इसके दाम 84.33 डॉलर प्रति बैरल पर दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 80 डॉलर के नीचे हैं और 79.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं.
देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कैसे हैं
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कई और प्रमुख शहरों में जानें पेट्रोल-डीजल के रेट्स
बंग्लुरूः पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर (कोई बदलाव नहीं)
हैदराबादः पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर (कोई बदलाव नहीं)
NCR में आज के पेट्रोल-डीजल के रेट्स
गौतम बुद्धनगर (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल के दाम 34 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. यहां डीजल के दाम आज 33 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. गुरुग्राम में आज पेट्रोल के दाम 4 पैसे बढ़कर 96.97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल 4 पैसे महंगा होकर 89.84 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. एनसीआर के एक और शहर गाजियाबाद में आज पेट्रोल सस्ता हुआ है और ये 32 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल भी 30 पैसे सस्ता होकर 89.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स जानने का तरीका
अगर आप अपने शहर का पेट्रोल-डीजल रेट चेक करना चाहते हैं तो SMS के जरिये चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजें. इसके बाद सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी उस शहर के नए पेट्रोल डीजल के रेट एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर भेज देगी.
ये भी पढ़ें