Petrol Diesel Rate Today: देश के ज्यादातर राज्यों में जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा पर चल रहे हैं वहीं डीजल के दाम भी 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं. अगर आज के पेट्रोल-डीजल के दाम देखें तो इनमें फिर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. ये लगातार 15वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि ये बात गौर करने लायक है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट जारी है लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता नहीं हो रहा है. 


जानें आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके राज्य या शहर में पेट्रोल-डीजल किन दामों पर मिल रहा है तो यहां इसकी जानकारी दी जा रही है. देश के चार प्रमुख मेट्रो शहरों में देखें तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. 


कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर हैं तो डीजल का रेट 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल तुलनात्मक रूप से सस्ता है और यहां पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. एनसीआर की बात करें तो इसके शहर नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. 


कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency: घर-घर से संसद तक बढ़ी क्रिप्टोकरंसी को लेकर हलचल, अगले हफ्ते संसद की वित्त मामलों की समिति में होगी चर्चा


Cryptocurrency: एक क्रिप्टोकरंसी ने 24 घंटे में हजार रुपये को बना दिए 7.6 करोड़! जानिए आया कितना उछाल