Petrol Diesel Rate on 01 September 2023: आज से सितंबर की शुरुआत हो गई है. नए महीने के साथ ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं. आज देश के कई शहरों में फ्यूल के रेट्स में बदलाव हुआ है. कई जगह पर दाम बढ़े हैं तो कई जगह कीमतें घट भी गई हैं. चार महानगरों की सबसे पहले बात करें तो नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन चेन्नई में कीमत में इजाफा हुआ है. 


चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपये मिल रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.


किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-



  • अहमदाबाद- पेट्रोल 70 पैसे महंगा होकर 97.12 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • आगरा- पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.28 रुपये, डीजल 8 पैसे महंगा होकर 89.45 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • अमृतसर- पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 98.62 रुपये, डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 88.93 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • नोएडा- पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये, डीजल 14 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • गया- पेट्रोल 67 पैसे सस्ता होकर 107.94 रुपये, डीजल 62 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • गुरुग्राम- पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 96.79 रुपये, डीजल 30 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • जयपुर- पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये, डीजल 36 पैसे 93.72 रुपये लीटर बिक रहा है.

  • लखनऊ- पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 96.48 रुपये, डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 89.67 रुपये लीटर बिक रहा है.


क्रूड ऑयल की कीमत हुआ इजाफा-


शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में शुक्रवार को 1.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.86 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है और यह 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर है.


शहरों के हिसाब से चेक करें नई कीमत-


सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने के लिए एसएमएस की सुविधा देते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें.बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नई कीमतों को पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहक अपने शहर का नया दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनट में आपको ताजा रेट का एसएमएस मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


UPI New Record: यूपीआई का माउंट एवरेस्ट, अगस्त में बनने वाला है ऐसा रिकॉर्ड कि दंग रह जाएगी दुनिया!