Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम लुढ़के, जयपुर, नोएडा जैसे कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, जानें
Petrol Diesel Rate: शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद भारत के कई बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली है.
![Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम लुढ़के, जयपुर, नोएडा जैसे कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, जानें Petrol Diesel Rate Today on 10 August 2023 Crude oil price dips Fuel price dips in Patna Gurugram know details Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम लुढ़के, जयपुर, नोएडा जैसे कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/10/d96ce014d05e75825b96580d11b91feb1691629977646279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Rate on 10 August 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम भारत में हर दिन तय किए जाते हैं. आज यानी गुरुवार 10 अगस्त, 2023 की बात करें तो आज बहुत से शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में कमी देखी जा रही है. वहीं कुछ शहरों में उछाल भी दर्ज किया जा रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात की जाए तो इसमें मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.24 फीसदी की कमी आई है और यह 84.20 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 0.17 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 87.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट्स-
- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये लीटर, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर, डीजल 94.33 रुपये लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- गुरुग्राम- पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 96.81 रुपये, डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 89.69 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गोरखपुर- पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.71 रुपये, डीजल 18 पैसे महंगा होकर 89.90 रुपये लीटर मिल रहा है.
- नोएडा- पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 96.59 रुपये, डीजल 32 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- जयपुर- पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 108.61 रुपये, डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 93.84 रुपये लीटर मिल रहा है.
- आगरा- पेट्रोल 41 पैसे महंगा होकर 96.71 रुपये, डीजल 40 पैसे महंगा होकर 89.87 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अमृतसर- पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 98.74 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 89.05 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अहमदाबाद- पेट्रोल 47 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 49 पैसे सस्ता होकर 92.17 रुपये लीटर मिल रहा है.
शहरों के हिसाब से चेक करें फ्यूल प्राइस-
देश के अलग-अलग शहरों और राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. ऐसे में सरकारी तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें केवल एमएमएस के द्वारा पेट्रोल-डीजल के नये रेट्स को पता करने की सुविधा देती है. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों दाम पता करने के लिए < डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. वहीं HPCL के ग्राहक को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको नये रेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Onion Price Hike: टमाटर ने किया लाल अब प्याज निकालेगा आंसू, सितंबर में बढ़ सकती है कीमतें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)