Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम बढ़े; लखनऊ, पुणे में महंगा तो नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें रेट्स
Petrol Diesel Price: गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त का दौर जारी रहा. वहीं देश के कई शहरों में फ्यूल रेट में बदलाव दर्ज किया गया है.
Petrol Diesel Rate on 26 October 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत में हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं. यह दाम इंटरनेशनल मार्केट समेत कई और फैक्टर्स के आधार पर तय किए जाते हैं. आज की बात करें तो गुरुवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हो गया है. इसमें एक महानगर चेन्नई का नाम भी शामिल है. चेन्नई में आज पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 40 पैसे महंगा होकर 103.07 रुपये और डीजल 94.66 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें आज बढ़त देखने को मिल रही है. इजराइल-हमास युद्ध के कारण यह 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के रेट 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 85.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बने हुए हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) आज 0.13 फीसदी तेजी के साथ 90.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में कच्चे तेल के बढ़ते दाम दुनियाभर में महंगाई का कारण बन सकते हैं.
इन शहरों में अपडेट हुए फ्यूल रेट-
- आगरा- पेट्रोल 43 पैसे सस्ता होकर 96.20 रुपये, डीजल 43 पैसे सस्ता होकर 89.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
- प्रयागराज- पेट्रोल 72 पैसे महंगा होकर 97.38 रुपये, डीजल 70 पैसे महंगा होकर 90.56 रुपये लीटर मिल रहा है.
- नोएडा- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये, डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.96 रुपये, डीजल 24 पैसे महंगा होकर 89.83 रुपये लीटर मिल रहा है.
- पुणे- पेट्रोल 63 पैसे महंगा होकर 106.47 रुपये, डीजल 61 पैसे महंगा होकर 92.97 रुपये लीटर मिल रहा है.
- पटना- पेट्रोल 50 पैसे महंगा होकर 107.74 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर मिल रहा है.
अपने शहर के फ्यूल रेट इस तरह करें चेक-
तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए केवल एमएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है. अगर आप नए रेट पता करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. वहीं HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इसके कुछ मिनट के भीतर ही आपको नए रेट की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-