Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर का क्या है हाल
Petrol Diesel Rate: शनिवार को भारत के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बदल गए हैं. जानते हैं किन शहरों में आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत मिली है.
![Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर का क्या है हाल Petrol Diesel Rate Today on 29 July 2023 Fuel Rates updated in many cities like Noida Patna Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर का क्या है हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/0f51179a3db139a61b407e3cca1df0f01690594991022279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Rate on 29 July 2023: देश में फ्यूल रेट्स हर दिन सरकारी तेल कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं. यह कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है. आज की बात करें तो शनिवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव हुआ है. वहीं शहरों में दाम स्थिर भी बने हुए हैं. देश के चार महानगरों में से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
क्या है कच्चे तेल का हाल?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में बढ़त दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.61 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 80.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में आखिरी कारोबारी हफ्ते में 0.89 फीसदी की कमी दर्ज की गई है और यह 84.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ है.
किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- अमृतसर- पेट्रोल 27 पैसे सस्ता होकर 98.47 रुपये, डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 88.83 रुपये लीटर
- आगरा- पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 96.38 रुपये, डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर
- अजमेर- पेट्रोल 69 पैसे सस्ता होकर 108.20 रुपये, डीजल 63 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपये, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर
- पटना- पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये, डीजल 82 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर
शहरों के हिसाब से चेक करें फ्यूल रेट्स-
पेट्रोल-डीजल के दाम अलग-अलग शहरों के हिसाब से तय होते हैं. ऐसे में आम लोग केवल घर बैठे अपने शहर का लेटेस्ट फ्यूल रेट केवल एमएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. इसके लिए बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज लिखकर भेजना होगा. कुछ ही मिनटों में आपको शहर के हिसाब से ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)