Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम घटे, पुणे से लेकर जयपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का हाल
Petrol Diesel Price: गुरुवार को कई शहरों जैसे पुणे, जयपुर, नोएडा आदि में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखी गई है. जानते हैं यहां फ्यूल के लेटेस्ट रेट के बारे में.
Petrol Diesel Rate on 5 October 2023: सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे देश के अलग-अलग प्रदेशों और शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम को अपडेट करती हैं. आज की बात करें तो गुरुवार को कई शहरों में फ्यूल के रेट में बदलाव हुआ है. कई जगह दाम बढ़े हैं तो कई जगह कीमत घट भी गई है. वहीं कच्चे तेल के दाम की बात करें तो इसमें उछाल का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 0.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 84.32 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें इसकी कीमत में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम-
- नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है.
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है.
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
- चेन्नई- पेट्रोल 102.77 रुपये, डीजल 94.37 रुपये लीटर मिल रहा है.
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- आगरा- पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये, डीजल 20 पैसे महंगा होकर 89.64 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अहमदाबाद- पेट्रोल 5 पैसे महंगा होकर 96.37 रुपये, डीजल 6 पैसे महंगा होकर 92.11 रुपये लीटर मिल रहा है.
- वाराणसी- पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 97.05 रुपये, डीजल 16 पैसे महंगा होकर 90.24 रुपये लीटर मिल रहा है.
- नोएडा- पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 96.77 रुपये, डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 89.94 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये, डीजल 32 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर मिल रहा है.
- जयपुर- पेट्रोल 83 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये, डीजल 75 पैसे सस्ता होकर 93.72 रुपये लीटर मिल रहा है.
- पुणे- पेट्रोल में 33 पैसे सस्ता होकर 105.84 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 92.36 रुपये लीटर मिल रहा है.
शहरों के हिसाब जानें नए रेट्स-
तेल कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के लिए केवल एक मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की सुविधा देती है. नए रेट्स का पता करने के लिए HPCL के कस्टमर्स को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एमएमएस भेजना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इंडियन ऑयल के कस्टमर दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में नए रेट्स की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-