Petrol Diesel Rate on 9 August 2023: आज बुधवार 9 अगस्त 2023 को देश के कई शहरों में कीमत कम हुई हैं. वहीं कुछ जगह पर दाम बढ़े भी हैं. कच्चे तेल की बात करें तो लगातार बढ़ोतरी के बाद आज इसमें कुछ कमी देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के बाद यह 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) की कीमत में 0.19 फीसदी की कमी देखी जा रही है और यह 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
क्या है महानगरों का हाल?
चार महानगरों में से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 102.74 रुपये और 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
किन शहरों में अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम-
- नोएडा- पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये, डीजल 26 पैसे महंगा होकर 90.08 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गोरखपुर- पेट्रोल 21 पैसे सस्ता होकर 96.53 रुपये, डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अजमेर- पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 108.58 रुपये, डीजल 3 पैसे महंगा होकर 93.81 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अमृतसर- पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 98.68 रुपये लीटर, डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 88.99 रुपये लीटर मिल रहा है.
- आगरा- पेट्रोल 33 पैसे सस्ता होकर 96.30 रुपये, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 89.47 रुपये लीटर मिल रहा है.
- अहमदाबाद- पेट्रोल 47 पैसे महंगा होकर 96.89 रुपये, डीजल 49 पैसे महंगा होकर 92.66 रुपये लीटर मिल रहा है.
- गुरुग्राम- पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 96.97 रुपये, डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.84 रुपये लीटर मिल रहा है.
- लखनऊ- पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये, डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर मिल रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर के ताजा रेट्स-
तेल कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग राज्य और शहर के अनुसार पेट्रोल-डीजल के दाम को चेक करने की फैसिलिटी देती हैं. इसके लिए HPCL के ग्राहक को HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा. इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को < डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको मोबाइल पर ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें-