Petrol Diesel Rate Today: कल क्रिसमस (Christmas) है और इससे पहले आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज का दिन लगातार 50वां दिन है जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया है और ईंधन कीमतें (Fuel Price) स्थिर हैं. हालांकि कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में लगातार तेजी आ रही है और आशंका जताई जा रही है कि इसके चलते आगे चलकर घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आने वाली है.
ग्लोबल मार्केट में कैसे हैं कच्चे तेल के दाम
ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल आज मिलाजुला रुख दिखा रहा है. नायमैक्स क्रूड में तेजी है और ब्रेंट क्रूड में गिरावट है. नायमैक्स क्रूड 73.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और इसमें 1 फीसदी का उछाल है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड 76.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिख रहा है और इसमें 0.17 फीसदी की गिरावट है.
दिल्ली में कितने हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम इससे पहले 2 दिसंबर को घटे थे जब 1 दिसंबर को केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट (VAT) 8 रुपये घटा दिया था. तबसे दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं और डीजल के रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं.
देश की चार प्रमुख राजधानियों में पेट्रोल और डीजल के रेट यहां चेक करें
दिल्ली: पेट्रोल- 95.41 रुपये, डीजल- 86.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबईः पेट्रोल-109.98 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
कोलकाताः पेट्रोल-104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल-89.79 रुपये लीटर
चेन्नईः पेट्रोल- 104.67 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर
NCR में पेट्रोल-डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल 95.48 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 86.99 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.90 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के रेट 87.11 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
बिहार, पंजाब और राजस्थान के अलावा यूपी, एमपी की राजधानियों में पेट्रोल और डीजल के दाम चेक करें
लखनऊ– पेट्रोल 9 5.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.79 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़- पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 106.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 107.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.78 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 107.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.78 रुपये प्रति लीटर
SMS के जरिए चेक करें पेट्रोल और डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं.
एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.
बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.