Petrol Diesel Rate: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Rate) पिछले साल यानी मई 2022 के बाद से नहीं बदले हैं और आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों (OMCs) ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.


कच्चे तेल के दाम आज कहां पर हैं


कच्चे तेल के दाम आज मिलेजुले नजर आ रहे हैं और ब्रेंट क्रूड महंगा हुआ है वहीं डबल्यूटीआई क्रूड सस्ता हुआ है. ब्रेंट क्रूड के दाम 79.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं और डब्ल्यूटीआई क्रूड 86.61 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आ रहे हैं.


आज पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हैं


दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर


क्या है अन्य शहरों का हाल?


पटना- पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद- पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
भोपाल- पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर


इन शहरों में महंगा हुआ फ्यूल


आज पेट्रोल के दाम भोपाल में काफी बढ़े हैं. भोपाल में पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 108.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. भोपाल में ही डीजल 32 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है. बंग्लुरू में आज पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 102.01 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 87.95 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 108.48 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है  और डीजल भी 4 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.


हर दिन इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल रेट्स


पेट्रोल-डीजल के प्राइस को ग्राहक घर बैठे SMS के जरिए ही चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजें. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. इसके बाद कंपनियां कुछ ही मिनट में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स को आपके मोबाइल पर भेज देंगी. 


ये भी पढ़ें


Indigo News: शानदार वित्तीय नतीजों की बदौलत इंडिगो ने पायलट्स के सालाना इंक्रीमेंट को किया बहाल