Petrol Diesel Rate Today 24th May 2022: केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद दोनों ईंधन के दामों में कमी आई है.  शनिवार यानी 21 मई को मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई. इसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. 21 मई 2022 को मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाया है. बावजूद इसके मोदी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. 


कुछ राज्यों ने घटाया वैट 
केंद्र सरकार के फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल डीजल पर वैट घटाया है. इसमें से राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र शामिल है. राजस्थान में पेट्रोल पर वैट 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर वैट 1.16 रुपये प्रति लीटर घटाया गया है. केरल सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद केरल ने भी वैट घटाया. यहां पेट्रोल पर वैट में 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. हालांकि बीजेपी शाषित राज्यों और कुछ अन्य राज्यों में वैट में अभी तक कमी नहीं की गई है जिसकी आलोचना भी हो रही है. 


यहां जानें देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (प्रति लीटर) 


दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये
मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये 
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76



NCR में पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर)


नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये 
गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये


देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम  (प्रति लीटर)


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 
अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये डीजल 93.90 


ये भी पढ़ें


Railway Concession to Senior Citizen: इस सांसद ने की रेल मंत्री से बुजुर्गों के लिए रेल सफर में रिआयती टिकट शुरू करने की मांग


Petrol Diesel Price: मई 2014 से लेकर अब तक कच्चे तेल के दाम जस का तस, लेकिन पेट्रोल डीजल 34 से 61 फीसदी हुआ महंगा!