कच्चे तेल के दाम में तेजी के बाद आज देश में पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं, चेक करें अपने शहर के भाव
Petrol Diesel Rate: क्या आज देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ है और ये बढ़ गए हैं? आपको घर से निकलने से पहले इस सवाल का जवाब जान लेना चाहिए.
![कच्चे तेल के दाम में तेजी के बाद आज देश में पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं, चेक करें अपने शहर के भाव Petrol Diesel Rates are unchanged today, International crude Prices are surging कच्चे तेल के दाम में तेजी के बाद आज देश में पेट्रोल डीजल के दाम क्या हैं, चेक करें अपने शहर के भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/a0229b08919ca0a99453b734ebd4c303_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल के दामों में फिर से तेजी नजर आ रही है और ब्रेंट क्रूड जो एकबारगी 109 डॉलर के पास आ गया था वो फिर से उबाल दिखा रहा है. आज कच्चे तेल के दाम 112 डॉलर प्रति बैरल के पार जा चुके हैं. कच्चे तेल के भाव चढ़ने के पीछे रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का कारण है. आज 17वां दिन है जब दोनों देश युद्ध के मैदान में हैं और इसका असर क्रूड के दामों पर देखा जा रहा है. वहीं देश की बात करें तो दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का हाल
देश में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इससे लोगों को राहत जारी है. काफी समय से कहा जा रहा था कि देश में पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए जाएंगे. हालांकि अभी पेट्रोलियम कंपनियों को ऊंचे भाव पर तेल मिल रहा है और आशंका है कि देश में जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के रूप में इसका असर देखा जाएगा.
128 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 4 नवंबर के बाद से नहीं बढ़े हैं और इस तरह लगातार 128 दिन हो गए हैं जब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस तरह करीब 4 महीने से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 95.41 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये देने होंगे.
मुंबई में पेट्रोल के दाम देखें तो पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं.
कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं.
चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
NCR में पेट्रोल-डीजल के दाम जानें
नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
RBI On Paytm Payments Bank: पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं जोड़ सकेगा नए कस्टमर, आरबीआई ने लगाई रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)