Petrol Diesel Price Today: देश में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है नई कीमत
Petrol Diesel Price Today 13th June 2023: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच कई शहरों में पेट्रोल और डीजल महंगा हो चुका है. वहीं कुछ शहरों में ईंधन की कीमत कम हुई है.
![Petrol Diesel Price Today: देश में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है नई कीमत Petrol Diesel Rates cheaper and expensive in Many cities of India See Latest Rates Petrol Diesel Price Today: देश में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है नई कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/28fc12d93a0ac984c506d4acfab9dd881686619490114666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Price: पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बदलते रहते हैं. देश की राजधानी में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये तय है.
कच्चे तेल का क्या है हाल
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में उछाल देखी जा रही है. सोमवार को तेज गिरावट के बाद डब्लूटीआई क्रूड तेल 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर है, जिसमें 0.10 फीसदी की उछाल दिख रही है. हालांकि ब्रेंट कच्चा तेल 72 डॉलर प्रति बैरल पर है और इसमें 0.18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
कहां महंगा और सस्ता हुआ फ्यूल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 23 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर पर है. गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे गिरकर 96.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे गिरकर 89.52 रुपये प्रति लीटर पर है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे गिरकर 96.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे गिरकर 89.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
प्रयागराज में पेट्रोल 61 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 108.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.48 रुपये प्रति लीटर पर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 4 पैसे घटकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये पर स्थिर है.
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
अपने शहर का फ्यूल रेट चेक करने के लिए आप मैसेज कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, एचपीसीएल के कस्टमर्स HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल के कस्टमर्स <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)