Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल में बीते साल और इस साल तेज चढ़ाव उतार के बाद भी देश में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि तेल कंपनियां पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 रुपये का मुनाफा कमा रही हैं, जबकि डीजल पर तेल कंपनियों को 6.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है. 


सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लागत के अनुरूप संशोधित नहीं किया है. हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में पर्याप्त कमी हुई है. ऐसा इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है. 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट में क्या कहा 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 24 जून 2022 को समाप्त सप्ताह के लिए पेट्रोल पर 17.4 रुपये प्रति लीटर और 27.7 रुपये प्रति लीटर डीजल के रिकॉर्ड उच्च नुकसान के बाद, पेट्रोल के लिए मार्जिन तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2022) के लिए 10 रुपये प्रति लीटर के सकारात्मक होने का अनुमान है, जबकि डीजल इसी तिमाही के लिए भी संभावित रूप से नुकसान 6.5 रुपये प्रति लीटर तक हो गया है.


तीन कंपनियों ने कीमतों में नहीं किया बदलाव 


तीन रिटेल फ्यूल विक्रेताओं ने 6 अप्रैल, 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया है, कच्चे तेल की कीमतें उस महीने 102.97 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से बढ़कर जून में 116.01 अमेरिकी डॉलर और इस महीने 78.09 अमेरिकी डॉलर तक गिर गई हैं. इसके बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


मुआवजे पर जोर दे रहा मंत्रालय 


देश में अप्रैल 2022 से तेल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उछाल ने मार्च के मध्य से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की हैं. तेल मंत्रालय तीनों खुदरा विक्रेताओं को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे पर जोर दे रहा है.


कच्चे तेल के दाम में गिरावट 


आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. डबल्यूटीआई क्रूड ऑयल 73.77 डॉलर प्रति बैरल पर हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 78.57 डॉलर प्रति बैरल पर हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. 


यह भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम गिरे, क्या देश में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें यहां