Petrol-Diesel Rates Update: तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर द‍िए हैं. नए रेट के मुताबिक, नई दिल्‍ली समेत कई शहरों में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. वहीं कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में मामूली बदलाव हो रहा है. इसमें नोएडा, लखनऊ, पटना, जयपुर और प्रयागराज जैसे शहर शामिल हैं. आइए जानते हैं कौन- कौन से शहरों में ईंधन की कीमत में बदलाव हुआ है. 


कहां सस्‍ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल के दाम पांच पैसे बढ़कर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4 पैसे बढ़कर 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में एक लीटर पेट्रोल 53 पैसे सस्‍ता होकर 96.35 रुपये और डीजल 52 पैसे कम होकर 89.54 रुपये बिक रहा है. 


प्रयागराज में पेट्रोल 87 पैसे कम होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 85 पैसे कम होकर 89.86 रुपये बिक रहा है. जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 108.48 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 93.72 रुपये बिक रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 24 पैसे कम होकर 107.24 रुपये और डीजल 22 पैसे कम होकर 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 


चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम


नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर


कच्‍चे तेल का हाल 


इंटरनेशलन मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम में उछाल देखी जा रही है. डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल 0.16 फीसदी महंगा होकर 79.62 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 83.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. 


कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स


पेट्रोल और डीजल की कीमत को आप केवल एसएमएस के जरिए घर बैठे चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. कुछ समय बाद आपको पेट्रोल और डीजल का अपडेट मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें 


GST Council Meeting: एक अक्टूबर से ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो पर 28% जीएसटी का फैसला होगा लागू, 6 महीने बाद होगी फैसले की समीक्षा