(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Petrol-Diesel Price: प्रयागराज, पटना और नोएडा समेत यहां घट गए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें देश के अन्य शहरों का हाल
Petrol Diesel Rates: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बीच कई शहरों में पेट्रोल ओर डीजल के दाम में बदलाव आया है. आइए जानते हैं कहां सस्ता और महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है.
Petrol-Diesel Rates Update: देश के कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में परिवर्तन देखा गया है. नोएडा, गाजियाबाद से लेकर पटना और जयपुर तक ईंधन की कीमतें बदली हैं. हालांकि अभी भी नई दिल्ली समेत महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार की ओर से भी कोई राहत नहीं दी गई है, जिस कारण अभी भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में उछाल देखा जा रहा है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.34 फीसदी बढ़कर 70.03 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.15 फीसदी गिरकर 74.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. हालांकि कच्चे तेल का असर देश में ईंधन की कीमतों पर नहीं पड़ा है.
किन शहरों बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम
नोएडा में पेट्रोल के दाम 35 पैसे घटकर 96.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. जबकि डीजल के दाम 32 पैसे कम होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हैं. गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में एक लीटर डीजल के दाम 43 पैसे बढ़े हैं और यह 89.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पेट्रोल 43 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये है.
प्रयागराज की बात करें तो यहां पेट्रोल 98 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96 पैसे घटकर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये है, जबकि डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 50 पैसे कम होकर 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में बिक रहा है.
चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट्स
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स
तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के हर दिन रेट जारी किए जाते हैं. सुबह 6 बजे ये रेट अपडेट कर दिए जाते हैं. एसएमएस की सुविधा से आप ये रेट चेक कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.
ये भी पढ़ें