Petrol Diesel Rates: आज के पेट्रोल डीजल के रेट हैं यहां, जानिए आपके शहर में कितने रुपये पर मिल रहा
Petrol Diesel Prices Today 2nd May: आज सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं और आप यहां जान सकते हैं कि आपके शहर में आज फ्यूल के दाम बढ़े हैं या घटे हैं. जानिए आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट्स.
Petrol Diesel Prices: आज पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये कल के भाव पर ही स्थिर बने हुए हैं. देश में इससे पहले आखिरी बार सरकारी तेल कंपनी आईओसी (IOC) ने 6 अप्रैल 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया था और तब से इनके दाम बिना किसी बदलाव के बने हुए हैं. जानें आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल रहे हैं.
कच्चे तेल के आज कैसे हैं दाम
आज सुबह कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है और लाल निशान में कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नायमैक्स 104.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रेंट क्रूड 106.89 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स क्रूड में आज 0.10 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड में 0.28 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट पर कारोबार देखा जा रहा है.
चार प्रमुख महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है.
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बरकरार है.
NCR में पेट्रोल-डीजल के रेट जानिए
गाजियाबाद में गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.21 रुपये प्रति लीटर हैं.
SMS से अपने शहर का भाव चेक कर सकते हैं
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Home Loan लेने वाले ग्राहकों को लगा झटका! HDFC ने भी बढ़ाई दरें, जानें कितनी बढ़ जाएगी आपकी EMI?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)