Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव, नोएडा से लेकर गोरखपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
Petrol-Diesel Rates: देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी गई है. कई शहरों में ईंधन की कीमत बढ़ी है तो वहीं कुछ जगहों पर दाम घटे हैं.
![Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव, नोएडा से लेकर गोरखपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल Petrol-Diesel Rates Today 4th Nov fuel price chaeper noida to gorakhpur during Crude oil rates up and down Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव, नोएडा से लेकर गोरखपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/b5a76fee47005e40fc2de4843109a89d1693790412645666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol-Diesel Rates Update: सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. नई कीमत के मुताबिक, देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में बदलाव हुआ है और कई शहरों में अभी भी ईंधन की कीमत स्थिर है. नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है.
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल प्राइस की बात करें तो यहां उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.40 फीसदी चढ़कर 85.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.22 फीसदी गिरकर 88.79 डॉलर प्रति बैरल पर है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है
कहां महंगा और सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 1 पैसे घटकर 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये बिक रहा है. वहीं लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये और डीजल 20 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
प्रयागराज में पेट्रोल 16 पैसे चढ़कर 97.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.30 रुपये लीटर है. गोरखपुर में पेट्रोल 48 पैसे घटा है और 96.39 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 46 पैसे घटा है और 89.58 रुपये लीटर बिक रहा है. पटना में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 107.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कैसे अपने शहर के ईंधन रेट चेक करें
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के नए रेट चेक करना चाहते हैं तो आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नई कीमत पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर अपडेट जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Bihar LPG Price: इस राज्य में सबसे महंगा है एलपीजी सिलेंडर, सब्सिडी के बाद भी भाव 1000 के पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)