Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में फिर उछाल, जानें आज कहां पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता और महंगा
Fuel Rates Today: कच्चे तेल के दाम में उछाल आई है और कई जगहों पर फ्यूल के रेट में इजाफा और कमी आई है. आइए जानते हैं आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या है.
Petrol Diesel Rates Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम उछाल देखी जा रही है. इस बीच तेल कंपनियों ने आज यानी 31 मार्च 2023 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. कई जगहों पर फ्यूल की कीमतों में उछाल देखी जा रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर इसके दाम में कमी आई है. आइए जानते हैं कहा पेट्रोल-डीजल सस्ता या महंगा हुआ है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर था. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 102.73 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर पर है.
किन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल
नोएडा में पेट्रोल 06 पैसा सस्ता होकर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर पर है. लखनऊ में फ्यूल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसके अलावा, गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.58 रुपये और डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर है.
राजस्थान में सस्ता हुआ फ्यूल
बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता होकर 108.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे सस्ता होकर 93.70 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कच्चे तेल के दाम में उछाल
ग्लोबल मार्केट में डब्लूटीआई क्रूड ऑयल के दाम 11 फीसदी गिरकर 74.45 डाॅलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं 0.06 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ही 78.58 डाॅलर प्रति बैरल पर है. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल डीजल के दाम चेक करना चाहते हैं तो आप एसएमएस के माध्यम से फ्यूल रेट जान सकते हैं.
ये भी पढ़ें