Petrol-Diesel Price 6th July 2023: देश में पेट्रोल और डीजल के नए रेट 6 जुलाई को जारी हो चुके हैं. देश के महानगरों समेत कई जगहों पर अभी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हांलाकि कुछ शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में चेंजेज हुए हैं. इस बीच कच्‍चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है. 


इंटरनेशनल मार्केट में डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल 0.15 फीसदी उछलकर 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.10 फीसदी उछाल के साथ 76.63 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. हालांकि कच्‍चे तेल में बदलाव का असर देश के ईंधन पर नहीं दिखा है. नई दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है, जबकि डीजल  89.62 रुपये बिक रहा है. 


कहां कितना सस्‍ता और महंगा हुआ पेट्रोल 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 8 पैसे महंगा होकर 97 रुपये  प्रति लीटर और डीजल 6 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मेरठ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 43 पैसे सस्‍ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 42 पैसे कम होकर 89.86 रुपये है. आगरा में एक लीटर पेट्रोल 2 पैसे घटकर 96.38 रुपये और डीजल 89.55 रुपये है. 


कानपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 96.48 रुपये और डीजल 21 पैसे महंगा होकर 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसी तरह बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल 34 पैसे कम होकर 107.42 रुपये और डीजल 31 पैसे घटकर 94.21 रुपये है. राजस्‍थान के जयपुर में पेट्रोल 5 पैसे बढ़ा है और 108.48 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. वहीं डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. 


इन चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट्स 



  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


अपने शहर के हिसाब से चेक करें नए रेट्स 


भारत में एसएमएस के जरिए पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किए जा सकते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


Go First Audit: गुरुवार का दिन गो फर्स्ट के लिए बेहद महत्वपूर्ण, उड़ान भरने को लेकर आ सकता है डीजीसीए का ऑडिट रिपोर्ट