Petrol Diesel Sales Rises:  कोरोना संक्रमण में भारी कमी और उसके चलते लगाये गए बंदिशों के खत्म होने के चलते भारत में ईंधन बिक्री मार्च 2022 में महामारी से पहले के स्तर को पार कर गयी है यह महामारी की रोकथाम के लिये लगाये गये प्रतिबंधों को हटाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में तेजी को दर्शाता है. इसके अलावा बिक्री बढ़ने की एक वजह कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका भी रही, जिसके चलते लोगों ने ‘स्टॉक’ जमा किये. 


डीलरों के साथ ही जनता ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावों के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका में स्टॉक जमा किये. तेल कंपनियों ने 22 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू किया जिसके बाद कीमतों में बढ़ोतरी ने खपत को नियंत्रित किया है. 


सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा तेल कंपनियों ने मार्च में 26.9 लाख टन पेट्रोल बेचा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 8.7 प्रतिशत और 2019 की समान अवधि के मुकाबले 14.2 प्रतिशत अधिक है. देश में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 70.5 लाख टन हो गई, जो मार्च 2019 के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक है. मार्च के पहले पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल की बिक्री क्रमश: 18 प्रतिशत और 23.7 प्रतिशत बढ़ी है. समीक्षाधीन अवधि में मासिक आधार पर पेट्रोल की बिक्री 17.3 प्रतिशत और डीजल की बिक्री 22.3 प्रतिशत बढ़ी है. 


ये भी पढ़ें 


Tax On Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर देना होगा 30 फीसदी टैक्स, नया प्रावधान आज से लागू


Bloomberg Billionaire’s Index: सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में गौतम अडानी पहले स्थान पर, एलन मस्क और जेफ बेजोस को दी मात