Petrol Price: कल से महंगा हो जाएगा पेट्रोल-डीजल! फटाफट आज ही फुल करा लें गाड़ी की टंकी
Petrol Price Hike News: यूपी में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण सोमवार को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि मंगलवार यानी कल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी.
Petrol Price Hike: अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी में पेट्रोल (Petrol-Diesel price hike) नहीं भरवाया है तो जल्दी से आज ही गाड़ी की टंकी को फुल करा लें. यूपी में विधानसभा चुनाव का आखिरी चरण सोमवार को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि मंगलवार यानी कल से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. ऑयल कंपनियों पर लगी लगाम भी आज खत्म हो जाएगी.
120 दिनों से लगा हुआ है ब्रेक
मंगलवार सुबह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. बता दें करीब 120 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम जनता को झटका लग सकता है.
14 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा कच्चा तेल
एक तरफ जहां कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के दौरान कच्चे तेल का भाव 14 साल के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड (Brent crude) 139 डॉलर प्रति बैरल के भाव को भी पार कर गया है.
नवंबर में 100 रुपये का पार पहुंच गए थे रेट्स
पिछले साल नवंबर महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई शहरों में 100 रुपये के पार निकल गई थीं. इसके बाद सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को राहत दी थी. उसके बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
25 रुपये तक महंगा हो सकता है पेट्रोल
8 मार्च से पेट्रोल डीजल के दामों में 25 रुपये प्रति लीटर तक जा इजाफा हो सकता है. आपको बता दें 5 डॉलर तक कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल महंगा होता है. तो इस हिसाब से अगर देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कल से लगातार तेजी देखने को मिल सकती है.
लोकसभा चुनाव के दौरान भी दिखा था ये ट्रेंड
अगर पुराने ट्रेंड की बात करें तो साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी यह ट्रेंड देखने को मिला था. बता दें 19 मई को लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण की वोटिंग हुई और उसके अगले दिन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. जैसे ही चुनाव खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ने लगीं.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा जल्द बढ़ेंगे रेट्स
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भी हाल ही में रिपोर्ट जारी कर बताया है कि 5 राज्यों में जैसे ही चुनाव खत्म होगा इसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. जेपी मॉर्गन ने बताया था कि सरकारी तेल कंपनियों को इस समय करीब 5 से 7 रुपये का घाटा हो रहा है. वहीं, कच्चे तेल के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों की देखें तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा!
Bank FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, Axis Bank ने कर दिया ये बदलाव, जल्दी से चेक करें लेटेस्ट रेट्स