Petrol Price: महंगे पेट्रोल से आम जनता को राहत, जारी हो गए आज के रेट्स, फटाफट कर लें चेक
Petrol Price Today in Delhi: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों से लगातार 16वें दिन आम जनता को राहत मिली है.गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें.
Petrol Price in Delhi: महंगे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों से लगातार 16वें दिन आम जनता को राहत मिली है. आज भी आम जनता पर महंगाई की मार नहीं पड़ी है. अगर आप आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के लेटेस्ट रेट्स जरूर चेक कर लें. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में आज भी कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी है.
कच्चे तेल की कीमतों में है तेजी
WTI Crude की बात करें तो आज इनमें 0.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद इसकी कीमत 119 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमतों की बात करें तो इनमें भी 0.56 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.
हर दिन 6 बजे जारी होते हैं रेट्स
आपको बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन की नई कीमतें जारी करती हैं. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं. आज राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 96.72 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डीजल के लिए 89.62 रुपये लगेंगे.
चेक करें पेट्रोल का लेटेस्ट रेट्स-
- दिल्ली - 96.72 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई - 111.35 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई - 102.63 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता - 106.03 रुपये प्रति लीटर
चेक करें डीजल का लेटेस्ट रेट्स-
- दिल्ली - 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई - 97.28 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई - 94.24 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता - 92.76 रुपये प्रति लीटर
21 मई को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
21 मई को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है.
SMS के जरिए चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)