Pakistan Petrol Price: क्या 100 रुपये तक कम हो जाएगी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत, क्यों हो रही ऐसी चर्चा?
Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान में ईंधन की कीमत उच्च स्तर पर है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत के लिए 272 रुपये देने पड़ते हैं.
![Pakistan Petrol Price: क्या 100 रुपये तक कम हो जाएगी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत, क्यों हो रही ऐसी चर्चा? Petrol Price in Pakistan May slashed by 100 Rupees per Liter Due to Russian Oil Pakistan Petrol Price: क्या 100 रुपये तक कम हो जाएगी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत, क्यों हो रही ऐसी चर्चा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/5860781eed89cd7808adf2cc9bc9f3ce1685171039317666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fuel Price in Pakistan: पाकिस्तान की हालत बेहद नाजुक स्थिति में हैं. ईंधन की कीमतों से लेकर खाने पीने तक की चीजे महंगाई के उच्च स्तर पर हैं. पिछले महीने अप्रैल के दौरान यहां महंगाई दर 36 फीसदी से ज्यादा थी. एक लीटर पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों को 272 रुपये देना पड़ता है. इससे पहले पेट्रोल की कीमत 282 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर को भी छू चुकी है.
पाकिस्तान कच्चे तेल का आयात रूस से करने के लिए तैयार है. ऐसे में विकास और विशेष पहल मंत्री अहसान इकबाल ने वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक इंटव्यू में कहा कि रूस से तेल का आयात होने से उच्च ईंधन की कीमतों पर असर देखा जा सकता है. क्या 100 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे दाम? इस सवाल पर मंत्री ने कहा कि हो सकता है कि कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हो, लेकिन कुछ बदलाव देखा जा सकता है.
'तेल का आयात बढ़ने से कम होंगे ईंधन के दाम'
मंत्री ने कहा कि रूस से बड़ी मात्रा में कच्चे तेल का आयात करने से निश्चित रूप से तेल की कीमतों में बदलाव होगा. इकबाल ने कहा कि शुरुआत में कच्चा तेल का आयात कम होगा, लेकिन जैसे—जैसे इसकी मात्रा बढ़ेगी. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती करने में मदद मिलेगी. गौतरतलब है कि अप्रैल में एक डील पर पहुंचने से पहले पाकिस्तान रूस से तेल आयात को लेकर कई महीनों से बातचीत कर रहा था.
पाकिस्तान कितना तेल आयात करना चाहता है
पाक के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसादिक मलिक ने पिछले महीने कहा था कि मई के अंत में कराची बंदरगाह पर रूसी तेल की पहली खेप आ सकती है. उनका मानना है कि सबकुछ सही रहा तो देश रूसी कच्चे तेल के 100,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) आयात कर सकता है. इन तेलों को पाकिस्तान रिफाइनरी लिमिटेड (पीआरएल),पाक-अरब रिफाइनरी लिमिटेड (PARCO) और अन्य की ओर से रिफाइन किया जाएगा. पाक का प्लान कच्चे तेल की जरूरत का एक तिहाई आयात करना है.
पेट्रोलियम उत्पादों में आ सकती है कमी
पाक के राज्य मंत्री ने कहा कि रूस के साथ डील हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मध्य एशिया के साथ एक ऊर्जा गलियारा खोलना चाहते हैं, जिससे पाकिस्तान में ऊर्जा की लागत कम होगी और इंडस्ट्री के विकास में भी मदद मिलेगी. मंत्री ने खुलासा किया कि सरकार का लक्ष्य रूस से कुल कच्चे तेल के आयात का 18 से 20 फीसदी आयात करना है.
ये भी पढ़ें
Rule Change From June 2023: जून से बदलने वाले हैं कई बड़े नियम, आम आदमी के जेब पर होगा सीधा असर!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)