नई दिल्लीः आम जनता की जेब को झटका देने वाली फिर एक खबर आई है. आज पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ गए हैं. पेट्रोल की कीमत 1.23 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है और डीजल के दाम 0.89 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. ये बढ़े हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.


देश के चार महानगरों में पेट्रोल के बढ़े दाम


पेट्रोल के दाम दिल्ली में आज आधी रात से 65.32 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं कोलकाता में 68.21 रुपये से बढ़कर 69.52 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 76.55 रुपये से बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और चेन्नई में 68.26 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.


 एनसीआर में पेट्रोल के बढ़े दाम की लिस्ट

इससे पहले के घटे-बढ़े दाम
इससे पहले 16 मई को आम लोगों के लिए पेट्रोल के दाम में 2.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.10 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी. इससे पहले 1 मई को पेट्रोल के दाम मामूली तौर पर एक पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम 44 पैसा प्रति लीटर बढ़े थे. वहीं इससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.

देश के 4 महानगरों और एनसीआर में पेट्रोल के बढ़े दाम की लिस्ट



ये भी हैं आपकी काम की खबरें

भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ीः 2016-17 में 9.7% बढ़कर 1.03 लाख रुपये हुई

बाजार सपाट बंदः सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 31146 पर बंद, 9621 पर निफ्टी

विकास दर में गिरावटः नोटबंदी इफेक्ट से 2016-2017 में विकास दर 7.1% रही

आर्थिक विकास दर चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी, चीन से पिछड़ा भारत