Petrol Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट्स जारी कर दिए हैं. लगातार हो रहे इजाफे के बाद आज तेल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. लगातार 4 दिनों की तेजी के बाद आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price today) की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं, रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी. वहीं, डीजल की कीमत 94.57 रुपये प्रति लीटर पर है. 


अब तक कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?
अक्टूबर महीने में अबतक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 बार इजाफा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमतों में करीब 4.15 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल 4.70 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है. 


इंटरनेशनल मार्केट में क्या है तेल का हाल?
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो WTI Crude की कीमत 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 83.39 डॉलर पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड की कीमत 1 फीसदी की तेजी के साथ 85.71 डॉलर के करीब है. 


चेक करें महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel Price Today on 18 October 2021)



  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.84 रुपये और डीजल का भाव 94.57 रुपये प्रति लीटर है.

  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.43 रुपये और डीजल का भाव 97.68 रुपये प्रति लीटर है.

  • मुंबई में पेट्रोल का भाव 111.77 रुपये और डीजल का भाव 102.52 रुपये प्रति लीटर है.

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.01 रुपये और डीजल की कीमत 98.92 रुपये प्रति लीटर है. 


कई राज्यों में कीमतें 100 रुपये के पास 
देश के 26 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में कीमत 110 रुपये के भी पार पहुंच गई है. जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है.


हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. 


SMS से इस तरह चेक करें लेटेस्ट रेट्स
आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजना है, जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.


यह भी पढ़ें:


Xplained: बिटकॉइन ने निवेशकों को किया मालामाल! क्या इस साल 100,000 डॉलर पर पहुंचेगा Bitcoin? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय


त्योहारी सीजन में Bank of India ने सस्ता कर दिया होम-ऑटो लोन, जानें अब कितनी कम हो जाएगी आपकी EMI