Cryptocurrency: Bitcoin को करेंसी के तौर पर मान्यता देने की सरकार की कोई योजना नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा ( Loksabha)  में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि सरकार का Bitcoin को देश में करेंसी ( Currency) के तौर पर मान्यता देने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने बताया कि सरकार बिट्कॉइन को लेकर किये जाने वाले ट्रांजैक्शन ( Trassaction ) का कोई डाटा नहीं रखती है. 


Bitcoin करेंसी नहीं !


Bitcoin को लेकर वित्त मंत्री से सवाल पूछा गया था कि क्या बिट्कॉइन को करेंसी के तौर पर मान्यता देने की सरकार की कोई योजना है?  जिसका उत्तर वित्त मंत्री दिया NO Sir. वित्त मंत्री से भी सवाल पूछा गया कि क्या सरकार कोई जानकारी है कि देश में बिट्कॉइन ट्रांजैक्शन में लगातार इजाफा हो आ रहा है? इसका उत्तर देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बिट्कॉइन में किये गए ट्रांजैक्शन का कोई डाटा नहीं रखती है. 


क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार ला रही बिल


आपको बता दें सरकार संसद के शीतकालीन सत्र ( Winter Session of Parliament) में  क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrenc ) पर नकेल कसने के साथ ही आरबीआई ( Reserve Bank of India )  के अपने डिजिटल करेंसी ( Digital Currency ) को शुरू करने के लिये  Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021 पेश कर पारित कराने जा रही है. माना जा रहा कि इस बिल के जरिये सरकार कुछ निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगायेगी. 


ये भी पढ़ें


LIC Bima Jyoti: सालाना रिटर्न की गारंटी वाली एलआईसी की बीमा ज्योति योजना, जानिए निवेश से क्या-क्या मिलेंगे फायदे?


 


Sovereign Gold Bond: सस्ते में सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका और कहां ! जानें स्कीम से जुड़ी सारी बातें