Petrol Price Update Today: अगर आप भी आज अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले आज के पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट्स जरूर चेक कर लें. हाल ही में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद में दोनों ईंधन की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं, कच्चे तेल की बात करें तो आज इनमें तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. 


कच्चे तेल की कीमतों में है तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में WTI Crude का भाव 0.50 फीसदी की तेजी के साथ नजर आ रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी की तेजी के साथ दिखाई दे रहा है. 


क्या है दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का भाव?
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं. आज राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के लिए आपको 96.72 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डीजल के लिए 89.62 रुपये 


चेक करें पेट्रोल का लेटेस्ट रेट्स-



  • दिल्ली - 96.72 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई - 111.35 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई - 102.63 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता - 106.03 रुपये प्रति लीटर


चेक करें डीजल का लेटेस्ट रेट्स-



  • दिल्ली - 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई - 97.28 रुपये प्रति लीटर

  • चेन्नई - 94.24 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता - 92.76 रुपये प्रति लीटर


21 मई को घटाई थी एक्साइज ड्यूटी
21 मई को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. इसके बाद से लगातार तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. 


SMS के जरिए चेक कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल का भाव
आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


यह भी पढें:
LIC की इस पॉलिसी में बुढ़ापे तक मिलेगा पैसा, खाते में आएंगे 36000 रुपये, जानें क्या है प्लान?


IRCTC Tatkal Booking: आपको भी कराना है तत्काल टिकट बुकिंग तो करें ये काम, मिलेगी कंफर्म सीट