दिल्ली-मुंबई में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम स्थिर
लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 73.77 रुपये लीटर हो गया है. पेट्रोल के दामों में 14 पैसे की वृद्धि की गई है.
![दिल्ली-मुंबई में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम स्थिर Petrol prices rise for third consecutive day in Delhi-Mumbai, diesel prices stable दिल्ली-मुंबई में लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम स्थिर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/23195908/petrol-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ, जबकि डीजल के दाम स्थिर रहे. डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इन तीन दिनों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 47 पैसे जबकि चेन्नई में 50 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बढ़कर क्रमश: 73.77 रुपये, 76.47 रुपये, 79.44 रुपये और 76.68 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीजल के दाम पूर्ववत क्रमश: 65.79 रुपये, 68.20 रुपये, 69.01 रुपये और 69.54 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
हरियाणा: प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जिम्मेदार नहीं, और भी कई कारण हैं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
शादी में फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम
ऑर्गेनिक एनर्जी बार लॉन्च करेंगे करणवीर बोहरा और टीजे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)