Petrol Diesel Price Cut: मोदी सरकार ( Modi Government) ने 21 मई 2022 शनिवार को अचानक पेट्रोल ( Petrol) पर 8 रुपये तो डीजल ( Diesel) पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने का ऐलान कर दिया. जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी वैट ( VAT) घटा दिया. सरकार के एक्साइज ड्यूटी ( Excise Duty) घटाने के फैसले से पेट्रोल पंप मालिक ( Petrol Pump Dealers)  खासे नाराज हैं. इन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि सरकार के शनिवार को एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. जब पेट्रोल डीजल की मांग वीकेंड होने के चलते घट जाती है. 


वीकेंड पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से नुकसान
इन पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है शनिवार को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के ऐलान होने से पहले फ्यूल टैंक को भर लिया था. रविवार को छुट्टी होती है, पेट्रोल पंप बंद भी रहते हैं.  इन पंप मालिकों ने शनिवार को ऊंचे दाम पर पेट्रोल डीजल का स्टॉक अपने पेट्रोल पंपों पर भर कर रख लिया. जिसके बाद शनिवार को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दिया जिसके बाद पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें घाटे में पेट्रोल डीजल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.  


कमीशन बढ़ाने की मांग
पंप मालिकों का कहना है कि 2017 के बाद से पेट्रोल डीजल बेचने पर उनका कमीशन भी नहीं बढ़ाया गया है. जब पेट्रोल 60 से 70 रुपये और डीजल 50 रुपये में मिल रहा था उस जो कमीशन उन्हें मिलता वहीं कमीशन पेट्रोल डीजल की कीमत 100 रुपये से ऊपर जाने पर भी नही कमीशन मिल रहा है.  पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल बेचने पर 3.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल बेचने पर 2.58 रुपये प्रति लीटर का कमीशन मिलता है. ये डीलर पेट्रोल डीजल बेचने पर 5 फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Inflation: ईंधन पर टैक्स घटाने और गेंहू स्टील के निर्यात पर नकेल कसने के बाद मोदी सरकार महंगाई घटाने के लिए ले सकती है और भी बड़े फैसले!


Sugar Price Hike: महंगे चीनी से कड़वी हुई मिठास, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, जानें डिटेल्स