Petrol-Diesel Sale Hike: जून के महीने में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बिक्री में सुधार देखने को मिला है. जून महीने के शुरुआती 15 दिनों में पेट्रोल की सेल 54 फीसदी बढ़ी है. वहीं, डीजल की सेल में भी 48 फीसदी का इजाफा हुआ है. बता दें मई महीने में केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये और डीजल की कीमत में 6 रुपये की गिरावट आ गई थी. इसके बाद से पेट्रोल-डीजल की डिमांड में भी तेजी देखने को मिली है. 


पिछले साल रही थी गिरावट
पिछले साल 2021 की समान अवधि में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े उपभोक्ता देश भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप था, जिसकी वजह से ईंधन की मांग में गिरावट आई थी.


12.8 लाख टन हुई पेट्रोल की बिक्री
सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोलियम कंपनियों ने एक से 14 जून के दौरान 12.8 लाख टन पेट्रोल की बिक्री की है. यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 54.2 फीसदी ज्यादा है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून, 2022 की बिक्री का आंकड़ा जून, 2020 के पहले पखवाड़े में मांग की तुलना में 48.2 फीसदी अधिक है और कोविड-पूर्व यानी जून, 2019 की 10.2 लाख टन बिक्री से 25 फीसदी ज्यादा है. माह-दर-माह आधार पर पेट्रोल की बिक्री 0.8 फीसदी बढ़ी है. 


डीजल की बिक्री कितनी बढ़ी?
देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री जून के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 47.8 फीसदी बढ़कर 34 लाख टन हो गई है. यह आंकड़ा जून, 2020 की इसी अवधि की तुलना में 37.3 फीसदी अधिक और कोविड-पूर्व अवधि की तुलना में 20.3 फीसदी ज्यादा है. यह पिछले महीने मई के पहले पखवाड़े के 30.3 लाख टन खपत की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा है.


रसोई गैस की कितनी बढ़ी सेल?
इसके अलावा अगर रसोई गैस की बिक्री की बात करें तो यह जून के पहले पखवाड़े में 4.21 फीसदी बढ़कर 10.6 लाख टन हो गई है. यह आंकड़ा 2020 की तुलना में 20.3 फीसदी अधिक और जून, 2019 के पहले पखवाड़े की तुलना में 28.1 फीसदी ज्यादा है. 


विमान ईंधन की सेल हुई दोगुनी
विमान ईंधन यानी एटीएफ की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में दोगुना से अधिक होकर 2,42,900 टन पर पहुंच गई. एटीएफ की खपत जून, 2020 की समान अवधि से 125.1 फीसदी अधिक रही. हालांकि, यह जून, 2019 की तुलना में 16.5 फीसदी कम रही.


यह भी पढ़ें:
CNG भरवाने के लिए नहीं जाना होगा पंप, घर बैठ ही आपका ऑटो या गाड़ी की टंकी जाएगी फुल, जानिए कैसे?


Adani Group के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 1 लाख बन गए 2.2 करोड़, जानिए कैसे?