India Oil Import: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन (India Energy Week)  के दौरान भारत के तेल आयात को लेकर बड़ी बात कही है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत (India) है और भारत को जिस जगह से भी भरोसेमंद और वाजिब भाव पर तेल मिल सकता है, वह खरीदेगा. 


जहां से भी सही भाव पर तेल मिलेगा, हम खरीदेंगे- हरदीप सिंह पुरी


हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने कहा, 'साफ शब्दों में कहूं तो हम मार्केट कार्ड (Market Card) का इस्तेमाल करेंगे. हमें जहां से भी भरोसेमंद और वाजिब भाव पर तेल उपलब्ध है, हम वहीं से आयात करेंगे.'


रूस भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर देश बना


जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पिछले साल पश्चिमी देशों के दबाव को दरकिनार करते हुए रूस से सस्ती कीमत पर तेल खरीदा था. अब रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश बन चुका है. यूक्रेन पर पिछले साल फरवरी में हमला करने के बाद रूस पर पश्चिमी देशों ने कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे. इनमें रूस से पेट्रोलियम उत्पादों की खरीद पर रोक भी शामिल है. इससे रूसी तेल के दाम घट गए.


ग्रीन एनर्जी को दे रहे हैं तरजीह- हरदीप सिंह पुरी


हरदीप सिंह पुरी ये भी कहा कि अपनी तेल आपूर्ति के स्रोतों को विविधतापूर्ण बनाने के साथ ही भारत अब वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर भी खास जोर दे रहा है. इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम तेजी से अपने ऊर्जा इस्तेमाल में ग्रीन एनर्जी को तरजीह दे रहे हैं. इसमें जैव-ईंधन,'कॉम्प्रेस्ड' बायोगैस और ग्रीन हाइड्रोजन शामिल हैं.'


क्या देश में जल्द सस्ता होने जा रहा है पेट्रोल-डीजल


अब जब देश सस्ते दामों पर पेट्रोल-डीजल खरीद रहा है तो इससे ये उम्मीद जागी है कि जल्द ही यहां पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो सकते हैं. ऐसे में हरदीप सिंह पुरी का ये बयान काफी मायने रखता है. भारत के नागरिकों को लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते होने का इंतजार है और अब पेट्रोलियम मंत्री का ये बयान इस इंतजार के खत्म होने का इशारा कर रहा है, ऐसा कहा जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में फिर उछाल, आपके शहर में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें