PF Account Balance Check: देश में बड़ी संख्या में लोग संगठित क्षेत्र में काम करते हैं. सरकारी या प्राइवेट सेक्टर कंपनियों में काम करने वाले लोगों की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कट कर जमा होता है. ऐसे में पीएफ में जमा राशि कर्मचारियों की भविष्य की जमा पूंजी होती है. कर्मचारी की अचानक मृत्यु हो जाने पर या किसी इमरजेंसी की स्थिति में खाताधारक या उसका नॉमिनी पैसे निकाल सकता है.
EPFO खाताधारकों को यह समय-समय पर बताया जाता है कि पीएफ खातों में जमा राशि को कुछ दिन के अंतराल पर चेक करते रहना चाहिए. इसके अलावा किसी तरह की फ्रॉड होने की स्थिति में खाताधारक को इसकी जानकारी हो जाती है. गौरतलब है कि पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं. लेकिन, कई बार ट्रेन में ट्रैवलिंग करते वक्त या खराब नेटवर्क के कारण पीएफ बैलेंस चेक करने में परेशानी होती है. ऐसे में खाताधारक पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप SMS या मिस्ड कॉल की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपके पीएफ खाते में एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है. तो चलिए हम आपको SMS के जरिए पीएफ खाते को चेक करने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं-
मैसेज के जरिए इस तरह करें बैलेंस चेक
बता दें कि आप SMS के जरिए बैलेंस चेक तभी कर सकते हैं जब आपका पीएफ खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज हो. SMS के जरिए बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए EPFO UAN LAN (जिस भाषा में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं) इसे 7738299899 पर सेंड कर दें. बता दें कि हिन्दी में जानकारी प्राप्त करने के लिए HIN, तमिल के लिए TAM, अंग्रेजी के लिए ENG कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के दो से तीन मिनट के अंदर आपको पीएफ वैसेंस संबंधित जानकारी मिल जाएगी.
मिस्ड कॉल के जरिए इस तरह करें बैलेंस चेक
मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस जानकारी प्राप्त करने के लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें. इसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसके द्वारा आपके अकाउंट में जमा राशि के बारे में जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card को अपने क्षेत्रीय भाषा में भी कर सकते हैं अपडेट, जानें आसान तरीका
घर पर छूट गया ATM कार्ड और करना है कैश विड्रॉल तो UPI के जरिए करें अपना काम, जानें पूरा प्रोसेस