How to Withdraw PF Amount: पिछले के कुछ सालों में देश में बहुत तेजी से डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बढ़ा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद से लोगों ने ज्यादातर अपने कामों को ऑनलाइन (Online Mode) करना शुरू कर दिया है. पहले ऑफलाइन (Offline Mode) कोई भी काम को करने में घंटों का समय लग जाता था. लेकिन, आजकल वही काम ऑनलाइन माध्यम से मिनटों में हो जाता है. सरकार भी कई तरह के ऐप्स को लांच करती रहती है, जिससे लोगों को कोई भी काम करने में मदद मिल सके.
ऐसा ही एक ऐप है उमंग ऐप (Umang App). इस ऐप के जरिए आप पीएफ का बैलेंस चेक करना हो, यूएएन नंबर (UAN) को एक्टिवेट (Activate) करना आदि काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. कभी-कभी जीवन में अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पीएफ (PF) में रखें पैसे बहुत काम आ सकते हैं. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप उमंग ऐप के जरिए आसानी से अपने प्रोविडंट फंड (Tips to Withdraw PF Amount) अकाउंट में जमा पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उमंग ऐप के जरिए पीएफ के पैसे निकालने के प्रोसेस के बारे में-
Widow Pension: विधवा पेंशन के लिए करना है आवेदन, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
उमंग ऐप के जरिए PF के पैसे निकालने का तरीका-
-पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप उमंग ऐप को ओपन करें.
-इसके बाद इसमें EPFO सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद Employee centric का ऑप्शन चुनें.
-इसके बाद Raise Claim के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद EPF UAN नंबर इसमें दर्ज करें.
-इसके बाद आपना Registered मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करें.
-इसके बाद Withdrawal ऑप्शन को चुनें.
-इसके बाद अपने क्लेम स्टेटस को चेक करें.
-इसके बाद आप आसानी से पीएफ खाते से पैसों निकाल सकते हैं.
-आपके बिना EPFO के ऑफिस गए ही घर बैठे काम हो जाएगा.