How to Check PF Balance: हर नौकरीपेशा व्यक्ति की  जीवन की सबसे बड़ी जमा पूंजी होता है प्रोविडेंट फंड (Provident Fund). हर नौकरी करने वाले इंसान का खाता कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organisation) में होता ही है. जब तक व्यक्ति नौकरी करता है उसकी सैलरी से कुछ हिस्सा प्रोविडेंट फंड में कट कर जमा होता रहता है. इसके बाद व्यक्ति के रिटायर (Retirement Money) होने पर वह पैसे उसे मिलते हैं. यह पैसा उसके जीवन की बड़ी जमा पूंजी (Savings) होती है.


कई बार लोगों को अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance)  और स्टेटमेंट चेक (PF Statement) करना होता है. ऐसे में वह सोचते हैं कि ईपीएफओ ऑफिस (EPFO Office) ही जाकर अकाउंट का बैलेंस किया जा सकता हैं. लेकिन, आप घर बैठे भी अपने पीएफ खाते को आसानी से चेक कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से पीएफ अकाउंट के बैलेंस (Account Balance) को घर बैठे चेक कर सकते हैं. वह तरीके हैं-


ये भी पढ़ें: Indian Railways Rules: कोरोना के दौरान स्टेशन पर यह गलती करना पड़ सकता है भारी, नहीं मिलेगी ट्रेन में एंट्री


इस करें पीएफ अकाउंट-


-अगर आप पीएफ अकाउंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप SMS का सहारा ले सकते हैं. आपको 7738299899 पर एसएमएस भेजना होगा. इसके बाद पीएफ नंबर (PF Number) डालते ही अकाउंट की सारी जानकारी आपके सामने होगी.
-अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी लेने के लिए आप Missed Call का सहारा भी ले सकते हैं. आपको केवल  01122901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद आपको सारी जानकारी फोन पर ही मिल जाएगी.
-इसके अलावा आप ईपीएफओ पोर्टल की मदद से भी अपने पीएफ अकाउंट को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप epfindia.gov.in पर लॉगइन करें. इसके बाद आप अपना यूएएन और पासवर्ड (Password) डालें. इसके बाद आपके सामने सारी जानकारी खुल जाएगी.
-इसके अलावा आप उमंग ऐप (Umang App) के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए ऐप को डाउनलोड करें और फिर खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद आपसे आपके पीएफ नंबर की जानकारी ली जाएगी और फिर आप अपना बैलेंस चेक (Check your PF Balance) कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Aadhaar Card लॉक होने के बाद नहीं हो सकता है बायोमेट्रिक, ये है इसे लॉक और अनलॉक का पूरा प्रोसेस