EPFO Work: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफओ) ने कई बार बताया है कि अगर पीएफ (प्रोविडेंट फंड) सब्स्क्राइबर्स ने 30 नवंबर तक अपने UAN को आधार से लिंक नहीं किया तो उनका खाता बेकार हो सकता है. इसमें पीएफ का पैसा नहीं जमा हो पाएगा और सैलरीड क्लास एंप्लाई अपने पीएफ खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे. 


हालांकि ईपीएफओ ने इससे जुड़ी परेशानियों का समाधान करने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति भी की है और इनके जरिए आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं. आपको हम बार-बार याद दिला रहे हैं कि जिन लोगों ने अपने UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को आधार (AADHAAR) से लिंक नहीं कराया है वो इसे तुरंत कर लें वर्ना 30 नवंबर 2021 की रात के बाद ये काम नहीं हो पाएगा.


सैलरीड क्लास को ये काम करने के लिए हालांकि उनके एंप्लायर की तरफ से याद दिलाया ही जाता है लेकिन फिर भी कुछ संस्थान के एंप्लाई इस काम को पूरा करने से चूक गए हैं तो उनके पास 29 और 30 नवंबर का दिन बाकी है और वो फौरन इस काम को कर लें.


आपके एंप्लायर की तरफ से मिली बीमा की राशि भी जमा नहीं हो पाएगी
पीएफ खाते पर जो आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है उसके लिए भी UAN को आधार से लिंक करना जरूरी है. एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस के तहत जिन्हें 7 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है इसके लिए भी राशि जमा नहीं हो पाएगी. 


ये भी पढ़ें


25 सालों बाद Retirement के लिए करना है 10 करोड़ रुपये का इंतजाम? जानें कैसे पूरा होगा टार्गेट


Petrol Price: क्रूड हो रहा सस्ता फिर भी भारत में क्यों नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम? कैसे घटेंगे रेट- यहां जानें