मुंबई: दुनिया में हर रोज कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में दुनिया भर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का काफी लंबे वक्त से इंतजार है. हालांकि ब्रिटेन में अब लोगों का ये इंतजार खत्म होने की कगार पर आ चुका है. दरअसल, ब्रिटेन में फाइजर/बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन को आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. इस ऐलान के साथ ही फाइजर कंपनी के शेयरों की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
ब्रिटेन दुनिया का पहला ऐसा देश है, जिसने आम लोगों के इस्तेमाल के लिए फाइजर/बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के साथ ही दवा निर्माता कंपनी फाइजर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. कमजोर बाजार में फाइजर कंपनी के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए हैं.
63 फीसदी तक का उछाल
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि ब्रिटेन के जरिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ही फाइजर के शेयर की कीमत में पांच प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है. भारतीय शेयर बाजार में फाइजर कंपनी का शेयर 5385 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया. वहीं मार्च के बाद से फाइजर कंपनी शेयरों में 63 फीसदी का उछाल देखा गया है.
शेयर में उछाल
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में यूएस की कंपनी फाइजर के शेयर 5150 रुपये के भाव पर खुले. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ही शेयर 5385.60 रुपये के भाव तक पहुंच गए. बुधवार को कंपनी के शेयर का लो प्राइस 4985 रुपये रहा. वहीं इस साल कंपनी के शेयर का न्यूनतम प्राइस बीएसई पर 3588.15 रुपये और अधिकतम 5875 रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली के डॉक्टरों को मिली बड़ी सफलता, कोरोना संक्रमित मरीज के फेफड़ों का ट्रांसप्लांट कर बचाई जान