National Pension System: नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर बदलाव की तैयारी में PFRDA, बड़ी मुश्किल हो जाएगी आसान
National Pension Scheme: नेशनल पेंशन योजना के तहत निकासी को लेकर पीएफआरडीए बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. उसने एक प्रस्ताव पेश किया है.
नेशनल पेंशन योजना को लेकर पीएफआरडीए बदलाव का विचार कर रहा है. यह विड्रॉल के नियमों को और आसान बनाने जा रहा है. पीएफआरडी इसे लेकर बड़ी तैयारी में है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) इस वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान एक योजना पेश करना चाहता है.
पीएफआरडीए के इस प्लान के मुताबिक, एक बार की निकासी की मौजूदा सिस्टम के बजाय एक व्यवस्थित तरीके से जमा राशि का 60 फीसदी अमाउंट निकालने की अनुमति दी जाएगी. पीएफआरडीए इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए पैसा निकासी का सिस्टम बेहतर करना चाहता है.
एन्युटी में निवेश के लिए 40 फीसदी रकम
प्रस्ताव के अनुसार, एनपीएस ग्राहकों को एकमुश्त निकासी की मौजूदा प्रणाली के बजाय 75 साल की आयु तक रिटायरमेंट के बाद अपने कोष का 60 फीसदी व्यवस्थित रूप से निकालने की अनुमति होगी, जबकि 40 फीसदी को एन्युटी में निवेश करना होगा.
इन लोगों पर लागू होगा नियम
PFRDA के चेयरपर्सन दीपक मोहंती ने कहा कि हम इस वर्ष की दूसरी छमाही से व्यवस्थित निकासी योजना शुरू करने की योजना बना रहे हैं. ग्राहक द्वारा कितनी भी बार राशि तय की जा सकती है और इसे एकमुश्त या मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है. यह 60 से 75 आयु वर्ग के लोगों पर लागू होता है. उन्होंने कहा कि नई सुविधा की शुरुआत कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान हो सकती है.
अभी तक एनपीएस से कितने लोग जुड़े
चालू वित्त वर्ष के दौरान एनपीएस के 1.3 मिलियन नया सब्सक्राइबर नॉन गर्वनमेंट सेक्टर से पिछले वित्त वर्ष के 1 मिलियन यूजर्स की तुलना में ज्यादा जुड़ने की उम्मीद हैं. पिछले साल एनपीएस ने 12 मिलियन सब्सक्राइबर और इस साल 13 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं अटल पेंशन योजना के तहत 54 मिलियन लोग जुड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
क्या 30 हजार रुपये से ज्यादा जमा है तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट? सामने आई इस दावे की सच्चाई