Atal Pension Scheme: केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर देश के हर वर्ग के लिए कई तरह की स्कीम (Government Scheme) लेकर आती रहती है. इनमें से कई स्कीम देश को गरीब वर्ग को सोशल सिक्योरिटी देने के लिए लॉन्च की जाती है. आज हम नरेंद्र मोदी सरकार की एक ऐसी ही स्कीम की जानकारी देने वाले हैं जिससे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं. यह स्कीम है अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana). इस स्कीम में निवेश करने पर आपको हर साल 60,000 रुपये की पेंशन प्राप्त हो सकती है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स (Atal Pension Scheme Details) के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि अब तक इस स्कीम के तहत 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं साल 2022 में कुल 1.25 करोड़ पंजीकृत हुए हैं. अगर साल 2021 की बात करें तो केवल 92 लाख लोग इस स्कीम से जुड़े थे. इस स्कीम के तहत आप 29 बैंकों में अपना अटल पेंशन योजना का खाता खुलवा सकते हैं. पब्लिक सेक्टर के बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), इंडियन बैंक (Indian Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अटल पेंशन खाता खोलने के टारगेट को पूरा किया है.
ज्यादा महिलाएं कर रही हैं निवेश
PFRDA के डाटा के मुताबिक अटल पेंशन स्कीम से जुड़ने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस स्कीम से साल 2021 तक 38 फीसदी महिलाएं जुड़ी हुई थीं जिनकी हिस्सेदारी 2022 में बढ़कर 45 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में साल 2021 की तुलना में 2022 में ज्यादा महिलाओं ने अटल पेंशन स्कीम में निवेश किया है.
जानें APY के डिटेल्स-
- इस स्कीम को केंद्र सरकार ने 9 मई, 2015 को लॉन्च किया था. इस स्कीम के तहत सरकार देश के गरीब तबके को भी सोशल सिक्योरिटी देना चाहती है.
- इस स्कीम में 18 से 40 साल का कोई भी व्यक्ति (अगर टैक्स नहीं देता है) निवेश कर सकता है.
- इस स्कीम के तहत आप बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में खाता खुलवा सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत आपको 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये की मासिक पेंशन 60 साल के बाद मिलती है. यह पेंशन निवेश के आधार पर तय की जाती है.
- इस स्कीम के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना अनिवार्य है.
- अगर आप 18 वर्ष की आयु में 5,000 रुपये के पेंशन के लिए निवेश करते हैं तो आपको केवल 210 रुपये प्रति माह निवेश करने होंगे.
ये भी पढ़ें-
अब डिजीलॉकर बनेगा आपका एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ! Aadhaar की तरह ही करेगा काम