PFRDA: पेंशन फंड से जुड़ी रेग्यूलेटर पीएफआरडीए (Pension Fund Regulatory and Development Authority) अगले दो से तीन महीने में गैर-सरकारी युवा सब्सक्राइबर्स के बीच नई पेंशन सिस्टम (NPS) को आकर्षक बनाने के लिए न्यू लाइफ साइकिल फंड ऑप्शनंस लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे रिटायरमेंट तक सब्सक्राइबर्स को अपने लिए अच्छा खासा कॉरपस बनाने में मदद मिलेगी. 


पीएफआरडीए (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, इस प्रस्तावित योजना के तहत इक्विटी मार्केट्स में एक्सपोजर को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा, हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लेकर आएंगे. मौजूदा समय में तीन प्रकार के लाइफ साइकिल फंड हैं जिन्हें एलसी 75 (LC75), एलसी 50 ( LC 50) और एलसी 25 (LC 25) के नाम से जाना जाता है जिसे एग्रेसिव ऑटो चॉइस, मॉडरेट ऑटो चॉइस, और कंजर्वेटिव ऑटो चॉइस के नाम से भी जाना जाता है. 


लाइफ साइकिल फंड में सब्सक्राइबर्स को उनके द्वारा चुने गए ऑप्शन के मुताबिक इक्विटी और डेट में अलोकेशन कर सकते हैं. ये लाइफ साइकिल फंड ग्राहकों को निवेश का एक विकल्प प्रदान करते हैं. जिसमें निवेशक इक्विटी और बॉन्ड में निवेश की जाने वाली राशि के आवंटन का विकल्प चुनते हैं. इसमें अलग अलग प्रकार के निवेश के विकल्प हैं जिसमें टीयर -1 और टीयर 2 एनपीएस अकाउंट्स के लिए ऑटो/एक्टिव विकल्प मौजूद है.  


इस योजना के अंतर्गत सब्सक्राइबर्स के 45 साल के होने पर इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी जबकि अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है. ऐसा होने पर एनपीएस का विकल्प चुनने वाले लोग लंबे समय तक इक्विटी कोष में अधिक राशि का निवेश कर सकेंगे. इससे लंबी अवधि में पेंशन कॉरपस जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन भी स्थापित होगा. वित्त वर्ष 2023-24 में एनपीएस गैर-सरकारी के तहत रजिस्ट्रेशन 9.7 लाख रहा है जो मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 11 लाख होने का अनुमान है. 


पीएफआरडीए चेयरमैन ने अटल पेंशन योजना (APY) का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में अटल पेंशन योजना ई से 1.22 करोड़ नये सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. योजना शुरू होने के बाद से किसी एक वित्त वर्ष में अब तक की यह सर्वाधिक संख्या है और इसमें 52 फीसदी महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में 1.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स योजना के साथ जुड़ सकते हैं. मोहंती ने कहा कि जून 2024 तक अटल पेंशन योजना से जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 6.62 करोड़ को पार कर जाने का अनुमान है.