Mits Healthcare Diwali Gift: कर्मचारियों पर हो गया ये मालिक मेहरबान, दिवाली से पहले गिफ्ट में दे दी कइयों को कार
Diwali Gift to Employees: लगभग सभी कंपनियां दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को तोहफे देती हैं, लेकिन इस कंपनी के मालिक ने तो गजब ही कर दिया है...
![Mits Healthcare Diwali Gift: कर्मचारियों पर हो गया ये मालिक मेहरबान, दिवाली से पहले गिफ्ट में दे दी कइयों को कार Pharma Company in Haryana Mits Healthcare gift cars to several employees ahead of Diwali Mits Healthcare Diwali Gift: कर्मचारियों पर हो गया ये मालिक मेहरबान, दिवाली से पहले गिफ्ट में दे दी कइयों को कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/a7909928a816af76426d3e7207b8babf1699099026086685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवाली को रोशनी और पटाखों का त्योहार माना जाता है, लेकिन नौकरी करने वालों के लिए इस त्योहार का एक और मतलब कंपनियों से मिलने वाले तोहफों का भी होता है. ऐसी परंपरा है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर तोहफे, बोनस आदि देती हैं. भारत में तो लगभग सभी कंपनियां इस परंपरा का पालन करती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे देने में अपने खजाने खोल दिए.
इतने और कर्मचारियों को मिलेगी कार
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा के पंचकुला स्थित दवा कंपनी मिट्स हेल्थकेयर ने अपने कई कर्मचारियों को दिवाली के तोहफे में कारें दी है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अभी 12 कर्मचारियों को कारों का तोहफा दिया है. ये तोहफे वैसे कर्मचारियों को मिले हैं, जिन्हें कंपनी का स्टार परफॉर्मर चुना गया है. अभी कंपनी 38 और कर्मचारियों को कारें देने वाली है. इस तरह दिवाली के तोहफे में दवा कंपनी के 50 कर्मचारियों को कारें मिलने वाली हैं.
कंपनी के डाइरेक्टर का बयान
दवा कंपनी के डाइरेक्टर व मालिक एमके भाटिया का कहना है कि उनकी कंपनी सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सेलेब्रिटी और स्टार की तरह ट्रीट करती है. उन्होंने कहा कि मेहनती कर्मचारियों के दम पर ही कंपनी अपने मौजूदा मुकाम पर पहुंच पाई है. इस कारण उनके परिश्रम और उनकी लॉयल्टी को पुरष्कृत करना जरूरी है. भाटिया ने बताया कि उन्होंने अभी 12 कर्मचारियों को कार का तोहफा दिया है और अभी 38 अन्य कर्मचारियों को तोहफा मिलने वाला है.
गिफ्ट पाकर खुश हुए कर्मचारी
दवा कंपनी की एक कर्मचारी शिल्पा ने एएनआई को बताया कि वह आठ सालों से मिट्स हेल्थकेयर के साथ काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब वह कंपनी से जुड़ी थीं, डाइरेक्टर ने तब कहा था कि वह कर्मचारियों को तोहफे में कार देना चाहते हैं. अब जाकर वह सपना पूरा हुआ है. शिल्पा दवा कंपनी की उन शुरुआती 12 कर्मचारियों में से एक हैं, जिन्हें तोहफे में नई कार मिली है.
पहले कई कंपनियां कर चुकीं ये काम
दिवाली पर कर्मचारियों को भारी-भरकम तोहफा देने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल चेन्नई की एक आईटी कंपनी ने अपने 100 कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की थी. गुजरात के हीरा कारोबारी सावजीभाई ढोलकिया तो अपने कर्मचारियों को भारी-भरकम तोहफे देने के लिए फेमस हैं. वह लगभग हर साल अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफे देते हैं.
ये भी पढ़ें: अब नहीं रुलाएगी प्याज की महंगाई! इन लोगों को महज 25 रुपये किलो के भाव पर बेचेगी सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)