IPO In 2022: आईपीओ बाजार मे आने वाले दिनों में और रौनक छाने की उम्मीद है. एलआईसी का महा आईपीओ तो आ ही रहा है. सेबी ने तीन कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. सेबी ने API Holdings Ltd के साथ Wellness Forever Medicare Ltd और CMR Green Technologies के आईपीओ लॉन्च करने को मंजूरी दे दी है.
Pharmeasy यानि API Holdings ने नवंबर 2021 में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए डॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. कंपनी आईपीओ के जरिए 6250 करोड़ रुपये जुटाने वाली है. इस रकम के जरिए कंपनी कर्ज चुकाने के अलावा अधिग्रहण पर फोकस करेगी ही साथ कंपनी के ग्रोथ को रफ्तार देने का काम करेगी. आपको बता दें आईपीओ में मौजूदा शेयरधारक और प्रोमोटर्स अपना शेयर नहीं बेच रहे हैं. यानि पूरी तरह प्रेश इश्यू होगा. कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 1250 करोड़ रुपये भी जुटाने का लक्ष्य रखती है. अगर ये हो गया तो कंपनी आईपीओ के साइज को छोटा कर सकती है.
अक्टूबर महीने में अदार पूनावाला समर्थित Wellness Forever Medicare ने अक्टूबर 2021 में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. इस आईपीओ के जरिए सीरम इंस्ट्रीच्युट ऑफ इंडिया अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ में प्रेश इश्यू 400 करोड़ रुपये का होगा. और 16.04 करोड़ शेयर मौजूदा शेयरधारक अपनी बेचेंगे. Wellness Forever Medicare की स्थापना अशरफ बिरन, गुलशन भक्तियानी और मोहन चव्हाण ने 2008 में किया था. तीनों आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. सीरम का कंपनी में 13.2 फीसदी हिस्सेदारी है.
CMR Green Technologies को भी आईपीओ लाने की सेबी ने मंजूरी दे दी है. कंपनी एल्युमिनियम रीसाइकलिंग कारोबार से जुड़ी है. CMR Green Technologies ने सितंबर 2021 में आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल किया था. आईपीओ में 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और मौजूदा शेयरधारक 33.41 मिलियन शेयर्स आईपीओ के जरिए बेचेंगे.
ये भी पढ़ें
Domestic Flights: हवाई सफर करने का है प्लान तो अब आसानी से मिलेगी फ्लाइट, सरकार ने दी ये जानकारी