नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी फोनपे ने सोमवार को कहा कि उसके उपयोक्ताओं (यूजरों) की संख्या 25 करोड़ को पार कर गयी है.


कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर में उसके सक्रिय मासिक यूजरों की संख्या 10 करोड़ से अधिक रही. इस दौरान 2.3 अरब ऐप सत्र दर्ज किये गये. कंपनी ने कहा, ‘‘फोनपे के लिये अक्टूबर एक रिकॉर्ड महीना रहा. इस महीने 92.5 करोड़ लेन-देन हुए, जो अभी तक का सर्वोच्च स्तर है.


फोनपे के जरिये 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन हुए


कंपनी का सालाना कुल लेन-देन की दर भी 277 अरब डॉलर हो गयी. फोनपे के जरिये 83.5 करोड़ यूपीआई लेन-देन भी हुए. इसमें कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक रही.’’ फोनपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) व संस्थापक समीर निगम ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2022 तक 50 करोड़ पंजीकृत उपयोक्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा है.


देश में सभी दुकानदारों के लिए डिजिटल लेन-देन को स्वीकार्य बना रहे हैं


उन्होंने कहा, ‘‘हमने ‘करते जा, बढ़ते जा’ सूत्र पर अमल करते हुए भारतीय समाज के हर वर्ग के लिये नये व नवोन्मेषी उत्पादों को पेश करना जारी रखा है. साथ ही हम भारत के हर शहर व हर गांव में सभी दुकानदारों के लिए डिजिटल लेन-देन को स्वीकार्य बना रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें.


आईसीआईसीआई बैंक: चार गुना मुनाफे के दम पर शेयरों ने पकड़ी तेज रफ्तार, न्यूनतम स्तर से 52 फीसदी उछला


Gold Silver Rate: गोल्ड में लगातार गिरावट का दौर, जानिए-क्या है आज सोने और चांदी की ताजा कीमतें