Phonepe UPI Payment : अगर आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कई तरह के मोबाइल एप (Mobile App) प्रयोग में लाये जा रहे है. आपको बता दे कि अगर आप फ़ोन-पे (PhonePe) एप का इस्तेमाल कर रहे है, तो अब आप सिर्फ आधार कार्ड (Aadhar Card) होने पर भी UPI Payment कर सकते है.


PhonePe लाया है नया फीचर 
मालूम हो कि PhonePe इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म के मामले में काफी पॉपुलर है. कंपनी एक नया फीचर लेकर आई है. इससे आप सिर्फ आधार कार्ड OTP ऑथेंटिकेशन के जरिए UPI को एक्टिवेट कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि वो Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस वाला दुनिया का पहला प्लेटफॉर्म है. 


नए यूजर्स की संख्या बढ़ी
PhonePe के हेड ऑफ पेमेंट दीप अग्रवाल (Deep Agarwal) का कहना है कि इससे UPI ऑनबोर्डिंग प्रोसेस काफी ज्यादा आसान बन जाएगा. वो ऐसा करने वाले पहले फिनटेक प्लेटफॉर्म बन गए हैं. अभी तक UPI सर्विस के इस्तेमाल के लिए Debit कार्ड की जरूरत होती थी. लेकिन Aadhaar बेस्ड अथेंटिकेशन के बाद Debit कार्ड का झंझट खत्म हो जाएगा. PhonePe कंपनी का दावा है कि Aadhaar बेस्ड UPI सर्विस के बाद ऑनलाइन पेमेंट करने वाले नए यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा. भारत तेजी से डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है.


ऐसे करें अपना रजिस्ट्रेशन



  • UPI रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के दौरान UPI पिन के लिए Debit Card जरूरी होता है. लेकिन फोनपे की नई सर्विस के जरिए ई-केवाईसी (e-Kyc) अपडेट करना होगा. इसके लिए यूजर्स को फोनपे की ऑनबोर्डिंग के लिए आधार कार्ड वाला विकल्‍प सेलेक्ट करना होगा. 

  • इसके बाद फोन-पे पर आधार के आखिरी 6 डिजिट दर्ज करेंगे. फिर UIDAI से OTP रिसीव होगा. 

  • इसके बाद आपका बैंक अथेंटिकेशन प्रॉसेस (Bank Authentication Process) पूरा होगा. इसके बाद यूजर्स UPI पेमेंट के सभी सर्विस जैसे पेमेंट चेक और बैंक बैंलेंस चेक कर पाएंगे. 

  • इसमें UPI सर्विस के अलावा आप ये पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कितने बैंक अकाउंट से लिंक है. इसे आप ऑनलाइन पता लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. 

  • Check Your Aadhaar and Bank Account के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा. 

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. इसे भरना होगा. फिर आपके सामने लॉग-इन का ऑप्शन आएगा. 

  • इस पर क्लिक करना होगा. लॉग-इन करते ही आपके आधार से जुड़े सभी बैंक अकाउंट्स की डिटेल सामने आ जाएगी.


ये भी पढ़ें 


Reliance: मुकेश अंबानी की कंपनी बनाएगी देश का पहला मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क, जानिए क्या होगा खास