Physicswallah: इंजीनियरिंग-मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, यह मशहूर कोचिंग नहीं बढ़ाएगा फीस
Fee Hike Rumour: एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने तिगुना-चार गुना फीस हाइक करने की अफवाह पर विराम लगा दिया है. फिलहाल फिजिक्सवाला की फी में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.
Edutech Unicorn: इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला ने तिगुना-चार गुना फीस हाइक करने की अफवाह पर विराम लगा दिया है. फिलहाल फिजिक्सवाला की फी में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. यह आगे भी पांच हजार रुपये से नीचे ही बनेगी रहेगी. फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने खुद इसकी घोषणा की है. कोटा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर फीस पांच हजार से अधिक बढ़ती है तो या तो फिजिक्सवाला का अस्तित्व नहीं रहेगा, या फिर वे फिजिक्सवाला के साथ नहीं रहेंगे. अलख पांडे ने साफ कर दिया कि फीस बढ़ाकर 15 हजार-20 हजार तक ले जाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. यह महज अफवाह है,
ऑनलाइन चैनलों से फिजिक्सवाला कमाता है 55 फीसदी
फिजिक्सवाला की 55 फीसदी कमाई ऑनलाइन चैनलों के जरिये होती है. बाकी की आमदनी ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटरों से होती है. फिजिक्सवाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे ने कहा कि 2026 तक सभी तरह के कोचिंग कोर्सेस की फी पांच हजार रुपये से नीचे ही बनी रहेगी. जब तक फिजिक्सवाला का अस्तित्व रहेगा, इसकी फीस किफायती ही रहेगी. यह 15000-20000 रुपये पर कभी नहीं पहुंचेगी.
कंपनी को हुआ है 1130 करोड़ का नुकसान
फिजिक्सवाला को फाइनेंशियल ईयर 2024 में 1130 करोड़ का नुकसान हुआ है. जो एक साल पहले के वित्तीय वर्ष में हुए 84 करोड़ के नुकसान से 13 करोड़ ज्यादा है. कंपनी को यह नुकसान नए सेंटरों के ग्रोथ पर हो रहे खर्च की तुलना में आमदनी के नहीं आने के कारण हो रहा है. पहले वित्तीय वर्ष 2023 में फिजिक्सवाला के 9 करोड़ के मुनाफे की रिपोर्ट आई थी, जो बाद में इंडियन एकाउंटिंग स्टैंडर्ड के मुताबिक एडजस्ट करने पर पता चला कि यह नौ करोड़ का मुनाफा नहीं बल्कि 84 करोड़ का घाटा है. पिछले साल सितंबर में फिजिक्सवाला ने 210 मिलियन डॉलर के निवेश जुटाए थे.
ये भी पढ़ें:
Airtel News: एयरटेल हो रहा मालामाल, निवेशकों को देगा 114 फीसदी अधिक डिविडेंड, जानिए क्या है राज